Posts

Showing posts from December, 2020

Real goal is to be part of 2023 World Cup squad: S Sreesanth ahead of comeback in Syed Mushtaq Ali Trophy

Image
  S Sreesanth is all set to make his comeback to first-class cricket after a long wait of seven years. Sreesanth has been named in Kerala's probables list for the upcoming Syed Mushtaq Ali Trophy. Sreesanth will be joining Kerala's conditioning camp for the T20 tournament where he will be training with the likes of Sanju Samson and others as the state team looks to get their campaign underway. Sreesanth, who has been waiting desperately to make his comeback to competitive cricket, says his ultimate goal remains to play for India again and make the cut in the squad for the 2023 World Cup which is all set to be staged in India. Sreesanth last played for India in August 2011 and his last first-class appearance was in 2013. The 37-year-old is wary of the challenges that can come his way as he looks to resume cricket after a huge gap. But the 2011 World Cup-winner is drawing inspiration from the likes of Leander Paes, Roger Federer, and Sachin Tendulkar among others, who dominated t

रन आउट होने के बावजूद रहाणे ने जडेजा को दी हिम्मत, जीता फैंस का दिल

Image
  एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर लग रहे आरोपों का सामना करते हुए अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट में 112 रनों की कप्तानी पारी खेलकर दिखाया कि 36 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद टीम इंडिया किसी के सामने झुकने वाली नहीं है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली रहाणे की इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। साथ ही रन आउट होने के बाद रहाणे ने जिस तरह से अपने साथी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को हिम्मत दी, उसकी भी फैंस ने जमकर सराहना की। क्रिकेट का  मजा!!! दरअसल मामला बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का है। दिन के पहले सेशन में जब जडेजा और रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे। 49 रन पर खेल रहे जडेजा ने अर्धशतक पूरा करने की जल्दबाजी में नाथन लियोन की गेंद को ऑफ साइड में खेलकर रन लेना चाहा। इस दौरान रहाणे डेंजर एंड की तरफ जा रहे थे लेकिन उन्होंने जडेजा को वापस नहीं भेजा और रन पूरा करने भागे। टिम पेन ने गेंद विकेट पर लगाने के बाद आउट की अपील की और फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली, जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर ‘आउट’ का फैसला लिखा आया। जिसके बाद रहाणे को पवेलियन लौटने पड़

टिम पेन को रन आउट नहीं दिए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Image
  भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है और उन्होंने अपने आधे से ज्यादा विकेट गंवा दिए हैं। मार्नस लैबुशेन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है। इस मैच के दौरान थर्ड अंपायरो द्वारा एक विवादास्पद फैसला भी देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन के बीच रन लेते समय तालमेल की कमी दिखी। यही वजह रही कि टिम पेन बाल-बाल आउट होते हुए बचे। टिम पेन तेजी से रन लेने के लिए दौड़े लेकिन ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। थर्ड अंपायर ने बार-बार रीप्ले देखने के बाद टिम पेन को नॉट आउट करार दे दिया। हालांकि इस फैसले से कई दिग्गज हैरान हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका मानना है कि टिम पेन आउट थे। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ? Read More Source:- https://hindi.sportskeeda.com/cricket/tim-paine-run-out-decision-by-third-umpire-surprised-everyone-reacted-on-twitter?aside-trending

India vs Australia, 2nd Test Day 1 Highlights: India trail by 159 runs

Image
  India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test Highlights:  Despite having lost the toss, Team India were on top at the end of Day 1, with Shubman Gill (28) and Cheteshwar Pujara (7) the unbeaten batsman to resume the Indian innings on Day 2. At the end of the day, India were 36/1 in reply to the home team’s 195, trailing by 159 runs. Read More have had a wonderful morning session at the MCG on Day 1 of the Boxing Day Test. After Jasprit Bumrah (4/56) and  Ravichandran Ashwin  reduced the Aussies to 38/3 in the 15th over. Marcus Labuschagne and Travis Head put on resistance for them. Mohammad Siraj (2/40) joined the party on debut, as the home team were bowled out for 195.  Source:-  https://indianexpress.com/article/sports/cricket/india-vs-australia-2nd-test-live-cricket-score-7119761/